₹ 20,000 के अंदर Infinix का Zero 30 5g Phone ये Specification के साथ

 चाइनीज कंपनी Infinix भारत ने इस महीने के अंत तक अपना झकास smartphone लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन की price की बात करे तो ₹20000 के अंदर ही रहने वाला है ।

Infinix Zero 30 5g SmartPhone


इस फोन में mediatek dimensity 1100 प्रोसेसर यूज किया गया है। और 8 gb ram दिया जाएगा।

इसके कैमरा का बात करे तो Rear में Triple Camera रहेंगे। जो की 108mp, 16mp और 5mp के रहेंगे । और इनसे लिए गए फोटो की इमेज रेजोल्यूशन 12000×9000pixels के होंगे । इसमें हम 30fps पर 1920×1080pixels पर video recording कर पाएंगे ।

वही पर Front Camera की बात करे तो हमे 64mp का कैमरा मिल जाता है जो अच्छी एक्वालिटी की फोटो खींच कर हमे अच्छे से दे सकता है।

Storage हमे 256GB कि मिलती और बैटरी 4700mAh की दी गई है और फोन में fast charging भी दिया जाता है।

Tags :
Share :